Rajasthan BSTC Result 2019: राजस्थान बेसिक स्कूल टींचिंग कोर्स (BSTC) यानी प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (प्री- D.El.Ed) परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर घोषित कर दिए गए हैं. परिणाम घोषित होने से पहले वेबसाइट मिनटों के लिए डाउन हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे उपलब्ध होना था, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट निर्धारित घोषणा के समय के एक घंटे बाद भी नहीं खुल सकती. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी.
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार (3 जुलाई) दोपहर करीब 12:49 बजे प्री-डीएलएड परीक्षा-2019 का परिणाम ( Rajasthan BSTC Result 2019 – Pre D.El.Ed Result ) जारी किया था. BSTC डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.d.)परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया गया था. बता दें, BSTC परीक्षा के आधार पर, उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है. परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत अंकों की जरूरत है.
Pre D.EL.Ed.परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर #प्रवीन_कुमार एवम संस्कृत वर्ग में #मनीषा को हार्दिक बधाई। सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई। परिणाम आप 👇वेबसाइट पर देख सकते हैं।https://t.co/TkqvSEfW7e#BSTCExamResult @DIPRRajasthan pic.twitter.com/MJNbP8rfjJ
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 3, 2019
प्रवीन ने किया टॉप
सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने पहला स्थान हासिल किया है. जिसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासारा ने ट्वीट करके दी.
Rajasthan BSTC Result 2019: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं.
स्टेप 2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.