scorecardresearch
 

बच्‍चों में बढ़ती समाज के प्रति जागरुकता को वसुंधरा राजे ने सराहा

हाल ही में जयपुर में ग्‍लोबल एजूकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन के कार्यक्रम SKILLD समारोह का हिस्‍सा मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बनी.

Advertisement
X
vasundhara raje
vasundhara raje

हाल ही में जयपुर में ग्‍लोबल एजूकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन के कार्यक्रम SKILLD (Skilling and Knowhow Initiatives for Lifelong Leadership Development ) समारोह का हिस्‍सा मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बनी.

Advertisement

इस दौरान वसुंधरा राजे ने समाज के प्रति बच्‍चों की बढ़ती भागीदारी को प्रोत्‍साहित करने के साथ शिक्षा का संदेश दिया. य‍ह कार्यक्रम पूरी दुनिया में ग्‍लोबल एजूकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन द्वारा बच्‍चों को समाज के प्रति जागरुक बनाने के लिए चलाया जाता है.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्‍चों समाज से जुड़ी कई गंभीर समस्‍या को प्रोजेक्ट के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करते हैं. बच्‍चों में जागरुक बनाने के लिए ग्‍लोबल एजूकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन दुनिया के 13 देशों में इस प्रोग्राम को आयोजित कर रहा है .

वर्तमान में अकेले भारत के 16 राज्‍यों में 9 भाषाओं में इस प्रोग्राम को चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement