राजस्थान सरकार ने शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए अलग से कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया है. फिलहाल उन्होंने सभी कॉलेजों को शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराने का भी आदेश दिया है.
इससे पहले शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स ने अलग कॉलेज की मांग को लेकर एक हफ्ते तक उद्योग भवन के सामने प्रदर्शन किया था. आपको बता दें कि राजस्थान में विकलांग छात्रों के लिए एक भी कॉलेज नहीं है.
मूक और दृष्टिबाधित छात्रों का मानना है कि राज्य में उनके लिए अलग से कॉलेज न होने के कारण उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. यहां तक कि कॉलेजों में ऐसे शिक्षक भी नहीं हैं जिन्हें सांकेतिक भाषा आती हो. इसी कारण ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं. इससे सरकारी नौकरी में मिलनेवाले आरक्षण का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता.
गौरतलब है कि राजस्थान में विकलांगों के लिए अलग से कॉलेज खोले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. ऐसे में सराफ की इस घोषणा के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साहित हैं.