राजस्थान के 151 सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा. विधानसभा में कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने यह जानकारी सदन में दी.
सराफ ने बताया कि शिक्षा विभाग को 151 शहीदों के नाम की सूची सौंप दी गई है और जल्द ही स्कूलों का नामांकरण कर दिया जाएगा.
घनश्याम ने पूछा था कि राज्य सरकार ने बहुत पहले घोषणा की थी कि स्थानीय सरकारी स्कूलों का नाम प्रदेश के शहीदों के नाम पर रखा जाएगा. पूरे राज्य में ऐसे 100 मामले लंबित हैं, लेकिन शिक्षा विभाग इस सिलसिले में कुछ भी नहीं कर रहा है.
हालांकि इस दौरान कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूरक प्रश्न कर झुंझुंनू में सैनिक स्कूल खोलने का मामला उठाया और मंत्री से पूछा कि सुराज संकल्प यात्रा में किया गया वादा सरकार कब पूरा करेगी. इसपर सराफ ने कहा कि जब केंद्र से हरी झंडी मिलेगी तब ही सैनिक स्कूल खोला जा सकेगा.
इस दौरान विधायक घनश्याम मेहर और डोटासरा ने सरकार पर शहीद परिवार को दी जाने वाली सुविधाएं में कटौती करने का आरोप लगाया. मंत्री ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की तुलना में बीजेपी सरकार ने सैनिकों के भत्ते बढ़ाए है.