scorecardresearch
 

फर्जी डिग्रियों के कारण बंद हो सकती है जोधपुर यूनिवर्सिटी

फर्जी डिग्री बांटने के कारण राजस्थान सरकार जोधपुर यूनिवर्सिटी को बंद करने के बारे में विचार कर रही है.

Advertisement
X
Kalicharan Saraf
Kalicharan Saraf

फर्जी डिग्री बांटने के कारण राजस्थान सरकार जोधपुर यूनिवर्सिटी को बंद करने के बारे में विचार कर रही है. उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में कहा कि यूनिवर्सिटी के साथ-साथ फर्जी डिग्री धारकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवायी की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि फर्जी डिग्रीयों की जांच के लिए बनी टीम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को जांच के दौरान 25 हजार तीन डिग्री फर्जी मिले. एसओजी ने जिसके बाद कार्रवायी करते हुए यूनिवर्सिटी के दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

सराफ ने आगे बताया कि वित्तीय अनियमितताओं के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया है, जो दो महीने अपनी रिपोर्ट देगी. जिसके बाद यूनिवर्सिटी के भविष्य के बारे में फैसला लिया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो यूनिवर्सिटी की संपत्ति जब्त करने की आवश्यकता हुई तो वह भी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement