scorecardresearch
 

SI पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन को लाया गया भरतपुर, बड़े पैमाने पर चल रही जांच

राजस्थान में जेईएन और पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Sub Inspector exam) पेपर लीक मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SI पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड रहे हर्षवर्धन मीणा को एसओजी की टीम जयपुर से भरतपुर लेकर पहुंची. इसके बाद यहां इसके अलग-अलग ठिकानों पर जांच की गई.

Advertisement
X
भरतपुर पहुंचा हर्षवर्धन मीणा
भरतपुर पहुंचा हर्षवर्धन मीणा

SI Exam Paper Leak: राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Sub Inspector exam) पेपर लीक मामले में जांच को लेकर मामले के मुख्य आरोपी हर्षवर्धन मीणा को लेकर एसओजी की टीम भरतपुर पहुंची. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर उसके विभिन्न ठिकानों पर जांच की गई. इस मामले की बड़े स्तर पर जांच चल रही है. इसी सिलसिले में उसे जयपुर से भरतपुर लाया गया है. जानकारी के अनुसार हर्षवर्धन मीणा का ससुराल भरतपुर में ही है.

Advertisement

राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा के पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी हर्षवर्धन बाहर भागने की फिराक में था. इसी दौरान इसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में हर्षवर्धन को लेकर टीम भरतपुर पहुंची और इसकी निशानदेही में उन जगहों पर जांच शुरू की गई, जहां इसने लोगों को पेपर पढ़ाया था.

हर्षवर्धन की निशानदेही पर हो रही जांच
एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि हर्षवर्धन को एसआई परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच के लिए लेकर आये हैं. इस मामले की जांच बड़े स्तर पर चल रही है. इसने बताया है कि यहां काफी लोगों को सब इंस्पेक्टर परीक्षा की नकल इसने कराई थी. भरतपुर में कई ऐसे लोग हैं जिसतक पेपर पहुंचाया गया था. 

2021 में हुई थी सब इंस्पेटर बहाली के लिए परीक्षा 
मालूम हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 2021 में सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस मामले के आरोपी हर्षवर्धन ने कई लोगों को इसके पेपर उपलब्ध कराए थे. साथ ही परीक्षा में डमी उम्मीदवार बैठाकर भी कईयों को सबइंस्पेक्टर बनावाया था. इस मामले में हर्षवर्धन से पहले 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब इस पूरे मामले की बड़े पैमाने पर जांच चल रही है और पुलिस व जांच एजेंसी हर एक पहलु को खंगाल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement