राजस्थान के स्कूलों में अब बच्चे अंग्रेजी के मशहूर लेखकों की रचनाएं नहीं पढ़ सकेंगे. इसकी वजह हाल ही में सरकार की ओर से 8वीं क्लास की किताबों से जॉन कीट्स, थॉमस हार्डी, विलियम ब्लैक जैसे लेखकों को हटाना है.
इन मशहूर कवियों की रचनाओं की जगह अब कई हिंदी लेखकों को जगह दी गई है. हार्डी की 'वेन आई सेट आउट फॉर लॉयनेस', इलियट की 'मकैविटी: द मिस्ट्री' जैसी रचनाओं की जगह 'माई फर्स्ट विजिट टू बैंक', 'द ब्रेव लेडी ऑफ राजस्थान' को जगह दी गई है. कई किताबों से उर्दू के शब्दों को भी चैप्टर से हटाया गया है.
आपको बता दें कि इसके पहले राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने दुनिया के बड़े नेताओं में से एक नेल्सन मंडेला का चैप्टर किताब से हटाकर 'ट्राइबल्स इन राजस्थान' को पढ़ाए जाने का फैसला किया था.