राजस्थान यूनिवर्सिटी ने क्लास से नदारद रहने वाले छात्रों को सबक सिखाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप रोकने की बात कही है.
यह बात रिजवर्ड कैटगरी के स्टूडेंट्स पर भी लागू होगी. दरअसल, यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ देवस्वरूप ने अचानक कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि कॉलेज में बहुत सारे स्टूडेंट्स नहीं आए हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निर्णय लिया कि ऐसे सभी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी जो क्लास से गायब हैं. एससी/एसटी वर्ग में आने वाले छात्रों पर भी यह नियम लागू होंगे.
प्रशासन एक लिस्ट भी तैयार करेगा जिसमें यह देखा जाएगा कि कितने छात्रों को कितनी स्कॉलरशिप मिल रही है. कुलपति के दौरे के वक्त तीन शिक्षक भी कॉलेज से गायब पाए गए थे. तीनों शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है.