scorecardresearch
 

90 करोड़ में बिका राजेश खन्ना का 'आशीर्वाद', अनीता आडवाणी ने दी कोर्ट जाने की धमकी

बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना का बंगला बेचे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. राजेश खन्‍ना की लिव-इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनीता आडवाणी का कहना है कि वह बंगला बेचे जाने का विरोध करेंगी.

Advertisement
X
राजेश खन्ना का बंगला
राजेश खन्ना का बंगला

बॉलीवुड के सुपर स्टार राजेश खन्ना का बंगला बेचे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. राजेश खन्‍ना की लिव-इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनीता आडवाणी का कहना है कि वह बंगला बेचे जाने का विरोध करेंगी. अनीता ने कहा है कि वह इसके ख‍िलाफ नोटिस भेजेंगी. अनीता ने कहा कि वह बंगला बेचे जाने के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा लड़ेंगी. उनका कहना है कि जब लिटिगेशन की प्रक्रिया चल रही है तो इसे कैसे बेचा जा सकता है. अनीता ने कहा कि वह इस बंगले में म्‍यूजियम बनाएंगी और राजेश खन्‍ना की भी यही चाहत थी.

Advertisement

राजेश खन्ना के परिवारवालों की तरफ इशारा करते हुए अनीता ने कहा, 'वो कहते थे कि इसे फैमिली होम बनाया जाएगा. हमने इस सजाया संवारा था कि इसे म्यूजियम बनाया जाएगा. राजेश खन्ना ने कहा था कि उनकी बेटियों को किसी चीज की दिक्कत नहीं है और इस बंगले को म्यूजियम बनाया जाएगा क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. डिम्पल जी ने कहा था कि मेरा हिस्सा मुझे मिलेगा. लेकिन उस वक्त आख‍िरी समय में उन्होंने मेरी बेइज्जती की.' उन्होंने कहा, 'हमारी न्याय व्यवस्था कैसी है? कमिश्नर ने कहा है कि इसकी कॉपी मुझे दी जाएगी.'

मुंबई में कार्टर रोड पर स्थित राजेश खन्ना का बंगला 'वरदान आशीर्वाद' शहर के ही एक उद्योगपति को बेच दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बंगले को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी के एक्ज‍िक्यूटिव चेयरमैन शशि किरण शेट्टी ने 90 करोड़ रुपए में खरीदा है. खबर है कि पिछले शुक्रवार को राजेश खन्ना की मौत की दूसरी बरसी के 15 दिन पहले बंगला बेचा गया है. सुपर स्टार के इस बंगले की उत्तराधिकारी उनकी दोनों बेटियां- ट्विंकल और रिंकी हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इस 603 वर्ग मीटर के इस बंगले पर मालिकाना हक को लेकर तीसरे पक्ष के दावे के लिए अनिवार्य 14 दिन का नोटिस पीरियड पूरा होने के बाद ही इसे बेचने की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

राजेश खन्ना की मौत 2012 में कैंसर से हुई थी. 'काका' भी चाहते थे कि उनके घर को म्यूज‍ियम बना दिया जाए. खन्ना ने यह बंगला 1960 के दशक में बॉलीवुड अभ‍िनेता राजेंद्र कुमार से खरीदा था. उन्होंने इसे 80 के दौरान दोबारा बनाया था. उनकी मौत के बाद यह उनकी बेटियों को मिल गया था और अब इसका नाम 'वरदान आशीर्वाद' है.

राजेश खन्ना की मौत के बाद भी अनीता आडवाणी ने इस बंगले में अपने शेयर की डिमांड की थी. उन्होंने तब कहा था, 'मेरी इस बंगले में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं बस चाहती हूं कि इसे एक म्यूजियम में बदल दिया जाए.'

Advertisement
Advertisement