scorecardresearch
 

जिन्होंने स्वामी विवेकानंद को जिंदगी के गुर सिखाए थे....

स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक गुरु का नाम राम कृष्ण परमहंस था. वे साल 1886 में 16 अगस्त के रोज ही दुनिया छोड़ गए थे.

Advertisement
X
Ram Krishna Paramhans
Ram Krishna Paramhans

Advertisement

हिन्दुस्तान के इतिहास से अगर पिछली सदी के कुछेक ऐसे व्यक्तित्व को शामिल करना हो. जिन्होंने अपने कृतित्व से पूरी दुनिया को दंग कर दिया हो तो उनमें स्वामी विवेकानंद को जरूर शुमार किया जा सकता है लेकिन इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि उनके आध्यात्मिक गुरु राम कृषण परमहंस थे. राम कृष्ण परमहंस साल 1886 में 16 अगस्त के रोज ही दुनिया छोड़ गए थे.

1. 12 साल की उम्र तक वो स्कूल गए लेकिन शिक्षा व्यवस्था की कमियों के चलते उन्होंने जाना बंद कर दिया.

2. उन्हें पुराण, रामायण, महाभारत और भगवत पुराण का अच्छा ज्ञान था.

3. उनका कहना था कि सभी इंसानों के भीतर भगवान है लेकिन हर इंसान भगवान नहीं है, इसलिए उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement