लोकतंत्र सेनानी परिषद ने डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डा. लोहिया शोधपीठ की स्थापना करने की मांग की है.
कुलपति प्रो. जी.सी.आर. जायसवाल को भेजे गए पत्र में परिषद ने उन्हें विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में इस मामले में दिए गए आश्वासन की याद दिलाई. परिषद के प्रवक्ता रमेश शर्मा ने कुलपति प्रो. जायसवाल को भेजे अनुरोध पत्र में कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को डा. लोहिया की पुण्यतिथि है.
यह उपयुक्त और यह मौका शोधपीठ की स्थापना के लिए हो सकता है. महीने भर का समय होने के नाते इस मौके पर समारोह के आयोजन एवं स्मारिका के प्रकाशन का भी अनुरोध कुलपति से किया गया है.
उन्होंने बताया कि परिषद 15 सितंबर को लखनऊ में आयोजित लोकतंत्र सेनानियों की प्रदेश स्तरीय बैठक में भागीदारी करेगी.
इनपुट: IANS