छत्तीसगढ़ में लोक सुराज अभियान के तहतरायपुर जिले के लगभग पांच हजार इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों फ्री लैपटॉप की सौगात मिली.
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत यहां बूढ़ा तालाब के सामने स्थित इंडोर स्टेडियम में 19 इंजीनियरिंग कॉेलेजों के फाइनल ईयर के चार हजार 800 स्टूडेंट्स को लैपटॉप का बांटे गए.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लैपटॉप सूचना प्रौद्योगिकी का ऐसा उपकरण है, जो नागरिकों के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी इंटरनेट के जरिए आईटी की दुनिया से जोड़ता है. स्टूडेंट्स और आईटी दुनिया के बीच यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है. लैपटॉप रखना आज के युवाओं के लिए फैशन नहीं, बल्कि ज्ञान के भंडार को बढ़ाने के लिए एक बड़ी बुनियादी जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला समय छत्तीसगढ़ का है और विशेषकर युवाओं का है. ये युवा अपनी पूरी क्षमता और ताकत का उपयोग कर देश-दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे. डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना से फायदा पाने वाले सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.
-इनपुट आईएएनएस से