scorecardresearch
 

Rape रोकने के लिए 17 साल के बच्चे ने बनाया फुटवेयर, खूबी जानकर चकरा जाएंगे आप

रेप से महिलाओं को बचाने के लिए हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र ने एक ऐसा फुटवेयर तैयार किया है, जिसकी खूबियां जानकर हैरान हो जाएंगे आप...  

Advertisement
X
17 years old Siddharth Mandala
17 years old Siddharth Mandala

Advertisement

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की साल 2015 की रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 34,651 रेप के मामले दर्ज हुए. भारत में रेप के कुछ ऐसे मामले भी देखने को आए जिसे सुनकर रूह कांप जाती है.

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

ऐसे में हैदराबाद के स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के छात्र सिद्धार्थ मंडला ने एक ऐसा फुटवेयर तैयार किया है, जिससे महिलाएं खुद का बचाव कर सकती हैं. इस फुटवेयर को पहनने के बाद लड़की को छूने वाले को न केवल 0.1amp करंट का झटका लगेगा, बल्क‍ि यह फुटवेयर पुलिस और लड़की के पेरेंट्स को लोकेशन की सटीक जानकारी भी सेंड कर देगा.

दिन में तैयार करती है PhD की थीसिस, रात में बेचती है परांठे

सिद्धार्थ ने इस फुटवेयर को 'इलेक्ट्रो शू' नाम दिया है, जो फिजिक्स के पिजोइलेक्ट्र‍िक कॉन्सेप्ट पर आधारित है.

Advertisement

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे बैटरी या बिजली से चार्ज करने की जरूरत नहीं है. लड़कियां इसे पहनकर जब चलना शुरू करेंगी तो उनके चलने से ही यह चार्ज हो जाएगा.

समोसा विक्रेता के बेटे ने बनाई JEE Main के ऑल इंडिया रैंक 6 में जगह

यह फुटवेयर दिखने में बिल्कुल आम फुटवेयर जैसा लगता है. लेकिन इसकी खूबियां असाधारण हैं.

सिद्धार्थ के इस प्रयास को तेलंगाना के एजुकेशन मंत्री और उप-मुख्यमंत्री कदियम श्रीहरी ने सराहा और उनके नाम लेटर ऑफ अप्रिसिएशन जारी किया है.

Advertisement
Advertisement