scorecardresearch
 

एक संगीतकार जिसे शो बिजनेस का जीनियस कहा जाता था...

रे चार्ल्स को पूरी दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिसने बचपन में आंखों की रोशनी गंवा देने के बावजूद पूरी दुनिया को अपने संगीत का दीवाना बना दिया. इस महान अमेरिकी संगीतकार की मृत्यु साल 2004 में 10 जून को ही हुई थी.

Advertisement
X
Ray Charles
Ray Charles

Advertisement

संगीतकार रे चार्ल्स को पूरी दुनिया एक ऐसे संगीतकार के तौर पर जानती रही है जिसे आंखों से नहीं दिखता था, लेकिन जिसने अपने संगीत के दम पर पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा था. इस महान अमेरिकी संगीतकार की मृत्यु साल 2004 में 10 जून को ही हुई थी.

1. वे मोतियाबिंद के कारण 6 साल की उम्र में आंखों की रोशनी गंवा बैठे थे.

2. रोलिंग स्टोन 2008 लिस्ट में उन्हें 100 महान संगीतकारों में दूसरा स्थान दिया गया.

3. फ्रैंक सिनात्रा ने उनके बारे में कहा था कि वो शो बिजनेस के जीनियस हैं.

4. वे कहते थे कि मैं मशहूर नहीं होना चाहता, मैं सिर्फ महान बनना चाहता हूं.

5. उन्होंने 17 ग्रैमी अवार्ड जीते, जिसमें 5 उनकी आखिरी स्टूडियो एलबम जीनियस लव्स कंपनी को मिले थे.

Advertisement
Advertisement