राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (RBSE) अजमेर ने बुधवार को राजस्थान बोर्ड 10वीं सप्लीमेँट्री परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक करें.
लंबे समय से RBSE 10th Supplementary Result का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने ये रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट निर्धारित समय शाम 4 बजे से पहले ही घोषित कर दिए गए है. स्टूडेंट सप्लीमेंट्री रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट ये रिजल्ट चेक करके इनका प्रिंटआउट जरूर ले लें.
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वी की परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. वहीं RBSE राजस्थान बोर्ड ने 9 सितंबर 2019 को अपने सीनियर सेकंडरी यानी 12th class की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. 12वीं के इस एग्जाम में 3400 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. Rajasthan Board के सीनियर सेकेंड्री Science, Commerce और Arts कंपार्टमेंटल एग्जाम 1 अगस्त से 3 अगस्त 2019 तक आयोजित किए गए थे. वहीं 10वीं की परीक्षाएं भी अगस्त महीने में ही आयोजित हुई थीं.
ऐसे देखें RBSE 10th सप्लीमेंट्री रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट में Secondary Supp Result 2019 की टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर डालें और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: क्लिक करने के बाद सामने रिजल्ट खुल जाएगा, इसका प्रिंटआउट जरूर कर लें.