scorecardresearch
 

RBSE 10th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 93.03% स्टूडेंट्स पास, यहां देखें मार्कशीट

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड ने 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अब अपने रोल नंबर की मदद से नीचे बताए गए आसान तरीके से आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in के लिंक पर अपने नंबर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Rajasthan Board 10th Result Declared
Rajasthan Board 10th Result Declared

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किया. जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Advertisement

इस साल माध्यमिक व माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा में कुल 10,80,751 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 10,39,895 छात्रों ने परीक्षा दी और 93.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का Direct Link यहां मिलेगा

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 2024 का Direct Link यहां मिलेगा

साल पास प्रतिशत (10वीं परिणाम)
2024 93.03%
2023 90.49%
2022 82.89% 
2021 99.56%
 

बोर्ड की माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक, प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 29 मई को घोषित किया गया. माध्यमिक व माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा में कुल 10,80,751 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 10,39,895 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे. माध्यमिक एव माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा का परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा.

इन परीक्षाओं में छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 92.64 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.46 रहा.माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा में 5,62,686 छात्रों में से 2,74,522 छात्र और 4,98,066 छात्राओं में से 2,71,131 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. 

Advertisement

प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा में कुल 7059 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 6843 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए. प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा.जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 80.27 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 84.48 रहा. प्रवेशिका एवं प्रवेशिका व्यवसायिक की परीक्षा में 3267 छात्रों में से 640 छात्र और 3792 छात्राओं में से 937 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. बोर्ड परीक्षा के समस्त परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर के माध्यम से https://results.digilocker.gov.in पर भी देखे जा सकते है.

 How to Check RBSE 10th Result 2024: यहां देखें बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEWS UPDATE' में 'Examination Results - 2024 STATISTICS-2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'RBSE Ajmer board Secondary 10th result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

How to check Rajasthan Board Result on Aajtak.in:
स्टेप 1:
आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट या प्रेविशिका' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?
अगर स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट पाना चाहते हैं तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. बोर्ड, स्कूलों को मार्कशीट भेजेगा, जहां प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशीट दी जाएगी.

कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जल्द
बता दें कि आरबीएसई कक्षा 10 2023 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 04 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. इस साल लगभग 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सेकेंडरी बोर्ड परीक् दी थी. जिन स्टूडेंट्स के हर विषय में 33 प्रतिशत नंबर हैं, वे पास माने जाएंगे जबकि एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement