Swami Vivekananda Birth Anniversary: आज स्वामी विवेकानंद का 156वां जन्मदिन है. उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. भारत में उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें, युवा दिवस को मनाने का उद्देश्य ये था कि भारत के युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरेणा ले सके. आइए पढ़ते हैं उनके ऐसे विचार जो आपको जीवन एक कामयाब इंसान बनाने में मददगार साबित होंगे.
1. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं.
2. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.
3. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
4. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
5. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.
6. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.
Swami Vivekananda: शिकागो के भाषण से पहले विवेकानंद ने मालगाड़ी में गुजारी थी रात
7. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है.
8. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
9. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
10. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.