scorecardresearch
 

स्कूल छोड़ किया ये काम, महिलाओं की मिली नई जिंदगी और कारोबार

बिना डिग्री हासिल किए भी शख्स ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है और इस बात का उदाहरण है अरुणाचलम मुरुगननाथम. जिन्होंने अपने जीवन में सफलता हासिल करते हुए महिलाओं के लिए समाज सेवा का काम भी किया, जिससे आज कई महिलाओं की जिंदगी बदल गई है.

Advertisement
X
अरुणाचलम मुरुगननाथम
अरुणाचलम मुरुगननाथम

Advertisement

बिना डिग्री हासिल किए भी शख्स ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है और इस बात का उदाहरण है अरुणाचलम मुरुगननाथम. जिन्होंने अपने जीवन में सफलता हासिल करते हुए महिलाओं के लिए समाज सेवा का काम भी किया, जिससे आज कई महिलाओं की जिंदगी बदल गई है. उन्होंने ना सिर्फ एक काम से अपना कारोबार बढ़ाया है बल्कि महिलाओं को जिंदगी भी दी है. उनकी यह कहानी इतनी फेमस है कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनी है, जो कि 26 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का नाम है पैडमैन और इसमें अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

अरुणाचलम तमिलनाडु के कोयंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने सेनेटरी नैपकिन बनाने के लिए दुनिया की सबसे सस्ती मशीन बनाई है. वो स्कूल ड्रॉप आउट है और उन्होंने पीरियड्स जैसी टैबू को चैलेंज करने की ठानी. उनका मिशन देश भर की गरीब महिलाओं (खासकर गांव की महिलाओं) को सस्ते दाम पर सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराना था. उनके पिता हैंडलूम वर्कर थे. उन्हें मशीन और पैंड्स की रुई के बारे में अच्छे से पता था.

Advertisement

एक पांव के सहारे इस शख्स ने की बॉडी बिल्डिंग, बना चैंपियन

उन्हें 1998 में अपनी पत्नी शांति से पता चला कि पीरियड्स के समय महिलाओं को किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है. उन्होंने पाया कि उनके गांव के आस-पास के एरिया में सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल बहुत कम होता है. 10 में से सिर्फ 1 महिला ही इसका प्रयोग करती है. उन्होंने जल्द ही रुई से सेनेटरी पैड बनाया और अपनी पत्नी से इसे यूज करने के लिए कहा, लेकिन वो फीडबैक पाने के लिए एक महीना इंतजार नहीं कर पाए. इसके पास वो अपनी बहन के पास गए, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल करने से मना कर दिया.

मिलिए दूसरे मांझी से, जिसने सरकार की मदद लिए बिना ऐसे बना दी सड़क

इसके बाद वो लोकल मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के पास गए, लेकिन वहां भी किसी ने यूज नहीं किया. इसके बाद अरुणाचलम ने इसे खुद ट्राई करने का फैसला लिया. इसके बाद उन्होंने एक 'गर्भाशय' बनाया, जिसमें उन्होंने बकरी का खून भर लिया. उन्होंने उसमें कुछ मिलाया, जिससे खून जमे ना. वो सेनेटरी नैपकिन को अपने कपड़ों के अंदर पहन कर दिन भर घूमते थे. हालांकि इससे बदबू भी आती थी. वो देखना चाहते थे कि उनके द्वारा बनाए गए सेनेटरी नैपकिन्स कितना सोख पाने में सक्षम हैं.

Advertisement

उन्हें 2 साल 3 महीने यह पता लगाने में लग गए कि सेनेटरी पेड्स किन चीजों के बने होते हैं. इसके साढ़े चार साल बाद उन्होंने पैड्स बनाने के लिए सस्ती मशीन बनाया. नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड की 943 एन्ट्रीज में उनके मशीन को पहला स्थान मिला. अरणांचलम ने 18 महीनों में 250 मशीन बनाया. 2014 में उन्हें टाइम्स मैगजीन 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में चुना गया. 2016 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया. आज वो जयश्री इंडस्ट्रीज नाम का नैपकिन बिजनेस चला रहे हैं. इसकी 2003 यूनिट्स पूरे भारत में हैं. 21000 से ज्यादा महिलाएं यहां काम करती हैं.

Advertisement
Advertisement