scorecardresearch
 

जामिया में एडमिशन के लिए हुए 1.49 लाख आवेदन

सत्र 2015-16 में एडमिशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 240 कोर्सेज के लिए रिकॉर्ड 1.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia university
Jamia Millia Islamia university

सत्र 2015-16 में एडमिशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 240 कोर्सेज के लिए रिकॉर्ड 1.49 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.

जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने बताया कि यूनिवर्सिटी को 2015-16 सत्र में एडमिशन के लिए 6,000 सीटों पर एडमिशन के लिए रिकॉर्ड 1,49,148 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह पिछले साल मिले आवेदनों की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है. यूनिवर्सिटी को 73,865 पुरूष और 33,077 महिलाओं के आवेदन मिले हैं जबकि दो आवेदन पत्र ट्रांसजेंडरों के हैं.

जामिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अप्रैल को शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख एक मई थी.लेकिन नेपाल और भारत के कुछ क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप को देखते हुए इसे चार मई तक के लिए बढ़ा दी गई थी.

रंजन ने बताया कि ये आवेदन 240 कोर्सेज के लिए प्राप्त हुए हैं जिनमें एमफिल, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज शामिल हैं.

इन एग्जाम के लिए एंट्रेंस टेस्ट 12 जुलाई को होगा और प्रवेश की सभी औपचारिकताओं को 14 जुलाई तक खत्म कर लिया जाएगा.
-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement