सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी सुधार हुआ है. इस बार कुल 13.53 फीसदी उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता मिली है. परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार कट ऑफ मार्क्स सीटेट के वेबसाइट पर देख सकते हैं.
पहले पेपर की परीक्षा के लिए 2.39 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 2.07 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें से कुल 37,153 उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता मिली, जो 17.90 फीसदी है. पिछले साल इस परीक्षा में कुल 11.95 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई थी.
वहीं, दूसरे पेपर में करीब 5.61 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 4.70 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इस परीक्षा में कुल 43,034 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई, जो 9.16 फीसदी है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में पीछले साल 2.80 फीसदी उम्मीदवारों को ही सफलता मिली थी.
पहले पेपर की परीक्षा पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के लिए ली जाती है, जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा छठी कक्षा से आठवीं तक के लिए होती है. यह परीक्षा अपने फेल्योर रेट के लिए भी जानी जाती है क्योंकि 2012 में कुल 99 फीसदी उम्मीदवार असफल हो गए थे. वहीं, 2014 में 7.50 लाख उम्मीदवारों में से 13,428 उम्मीदवार ही सफल हो पाए थे. इस साल के रिजल्ट ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.