दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन भरे गए हैं. आखिरी दिन सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
यूनिवर्सिटी का मानना है कि रजिस्ट्रेशन के आंकड़े 1.4 लाख तक पहुंच सकता है. आपको बता दें कि पीजी कोर्सेज के लिए इस बार सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. यूनिवर्सिटी ने ई-प्रोस्पेक्टस भी जारी किया था.
सभी 49 पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट जून में आयोजित की जाएगी. सबसे अधिक एंट्रेंस टेस्ट 19 जून को आयोजित होगी. एंट्रेंस टेस्ट के लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू केवल 15 फीसदी अंकों के लिए होता है.