सिर्फ अच्छे नम्बर लाने से ही फ्यूचर अच्छा नहीं हो सकता. एक ऐसे व्यक्ति के सफलता की कहानी पढ़ें, जो पढ़ाई में तो आगे नहीं निकल सका, पर अपने पैशन के दम पर रिकॉर्ड बनाया. ये कहानी है शेफ विष्णु मनोहर की.
कंपनी ने कहा- ऑफिस में करो काम, हम संभालेंगे घर, जानिये फिर क्या हुआ
विष्णु मनोहर ने सबसे लंबे कुकिंग मैराथन (longest cooking marathon) में 57 घंटे लगातार कुकिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल इतने घंटे किसी भी फील्ड में लगातार काम कर पाना तभी संभव है जब आप उस काम के प्रति गहरी लगन रखते हो.
10वीं पास के लिए Ashok Leyland में निकली बंपर भर्तियां
इस लगन को देखते हुए अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा. उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत की है.
बिहार की आशा को नहीं आती थी अंग्रेजी, जानिये कैसे बनीं बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर
आपको बता दें कुकिंग मैराथन में 40 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया जो अमेरिका के बैंजामिन जे पेरी के नाम दर्ज था. शेफ विष्णु मनोहर ने बता दिया कि सफलता के लिए एग्जाम में अच्छे नम्बर की नहीं बल्कि 'पैशन' की जरूरत है.