scorecardresearch
 

बीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21 जून को होगा एंट्रेंस टेस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार साल के बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
Students
Students

दिल्ली यूनिवर्सिटी के चार साल के बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं.

इस कोर्स के लिए सिर्फ छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून है.

Advertisement

एंट्रेंस एग्जाम: बीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 21 जून को तक आयोजित किया जाएगा. दो जुलाई को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम के मुताबिक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

कुल सीट: इस कोर्से के लिए कुल सीट 400 हैं.

योग्यता: एडमिशन के लिए छात्राओं का 12वीं पास होना जरूरी है. सामान्य उम्मीदवारों के एक भाषा और तीन अन्य विषयों में कुल 55 फीसदी और हर विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी है. अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) के उम्मीदवारों को सामान्य के मुकाबले 10 फीसदी की छूट मिलेगी. अनुसूचित जाति, जनजाति और ईसाई उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12 में सिर्फ पास होना ही जरूरी है.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें: cie.du.ac.in

Advertisement
Advertisement