दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट में एमबीए (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) और एमबीए (एचआर डेवलपमेंट) में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन की शुरुआत हो गई है.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है. यहां एमबीए में एडमिशन एंट्रेंस रिजल्ट, जीडी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने जरूरी है.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दो हजार जबकि एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक हजार रुपये है.