scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस जून से

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस जून से शुरू होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त रखी गई है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगा, लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफलाइन सेंट्रलाइज्ड फॉर्म भी जारी करेगी.

Advertisement
X
DU Logo
DU Logo

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस जून से शुरू होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त रखी गई है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगा, लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफलाइन सेंट्रलाइज्ड फॉर्म भी जारी करेगी. डीयू कॉलेजों में भर्ती

Advertisement

23 सदस्यों के एक समिति ने इस मसले पर बैठक और अपनी सिफारिशें मंजूरी के लिए भेजी हैं. सूत्रों की मानें तो अलग-अलग कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया जा सकता है.

हालांकि यूनिवर्सिटी में 2012-13 से ही ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रोसेस चलाती आ रही है, लेकिन इसके बावजूद स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन सेंट्रलाइज्ड ओएमआरशीट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी उपलब्ध होते हैं.

इसके अलावा सभी की निगाहे समिति की सिफारिशों पर है जो च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत होने वाले बदलाव पर विचार विमर्श कर रही है. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement