देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इंटरनेट यूजर्स के मामले में देशभर में सबसे आगे है. मुंबई में सबसे अधिक 1.64 करोड़ यूजर्स हैं. मंगलवार को जारी एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में मुंबई में 1.2 करोड़ इंटरनेट यूजर्स थे.
रिपोर्ट में मुंबई के बाद दिल्ली का स्थान है. राष्ट्रीय राजधानी में 1.215 करोड़ और कोलकाता में 62.7 लाख इंटरनेट यूजर्स हैं. पिछले साल कोलकाता इस सूची में 5वें स्थान पर था. बेंगलुरु में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 59.9 लाख और चेन्नई में 55.8 लाख है. यह अध्ययन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी ने मिलकर किया है.
हालांकि, स्टडी के मुताबिक 50 फीसदी सालाना वृद्धि दर के साथ दिल्ली में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे तेजी से बढ़ी है. देशभर में कुल 24.3 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं.
-इनपुट IANS से