सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को आने की संभावना है. सीबीएसई की साइट पर रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर रिजल्ट जान सकते हैं.
सीबीएसई अपनी साइट पर हर स्कूल का अलग-अलग रिजल्ट भी जारी करेगा. रिजल्ट देखने के दौरान स्टूडेंट्स को सर्वर की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थीं. इस परीक्षा में 13,73,853 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जो कि पीछले साल की अपेक्षा 3.37 फीसदी ज्यादा है. 10वीं की परीक्षा देने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स का मानना है कि अंग्रेजी का पेपर सबसे ज्यादा आसान था, वहीं साइंस का पेपर थोड़ा ट्रिकी था.