रास बिहारी बोस क्रांतिकारी होने के साथ सर्वप्रथम आज़ाद हिन्द फौज के निर्माता भी थे. 21 जनवरी के दिन यानी आज उनकी पुण्यतिथि हैं. वैसे तो हमारे देश की आजादी के लिए कई लोगों को याद किया जाता है, लेकिन रास बिहारी बोस की बात ही जुदा थी. वे पहले भारत में थे और फिर विदेश से देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. उनका जन्म 25 मई 1886 में हुआ था.
जानें उनके जिंदगी से जुड़े ये रोचक किस्से
हाल ही में प्रकाशित किताब 'गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएं' में लेखक और ब्लॉगर विष्णु शर्मा लिखते हैं कि रास बिहारी बोस की छवि और लोगों से बेहद अलग थी. उन्होंने अपने समय का सबसे दुस्साहस भरा काम किया, अगर बाकी क्रांतिकारियों की घटनाओं से तुलना करेंगे तो आप पाएंगे ये शायद सबसे हिम्मत का काम था. गवर्नर जनरल की हैसियत उस वक्त वही होती थी जो आज प्रधानमंत्री की है. बता दें, रास बिहार ने उस वक्त के गवर्नर जनरल की हत्या की ही योजना बना ली थी, उस लॉर्ड हार्डिंग की जो देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली लाया था. उस समय रास बिहारी बोस देहरादून की फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम कर रहे थे.
PAK में 7 सात साल तक 'धर्म' बदलकर रहे NSA अजीत डोभाल
...जब सीखा बम बनाना
रास बिहारी का केमिकल्स के प्रति लगाव इतना लगाव था कि उन्होंने क्रूड बम बनाना सीख लिया था. पश्चिम बंगाल में अलीपुर बम कांड में उनका नाम आने के बाद वो देहरादून शिफ्ट हो चुके थे, लेकिन देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा अभी कम नहीं हुआ था.
...इस तरह करना चाहते थे लॉर्ड हॉर्डिंग की हत्या
रास बिहारी लॉर्ड हॉर्डिंग की हत्या बम से करना चाहते थे. 23 दिसंबर 1912 का दिन था जब गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग को राजधानी में पहली बार आना था.जहां बंगाल के एक युवा क्रांतिकारी बसंत कुमार विश्वास को बम फेंकने की जिम्मेदारी दी गई, वो रास बिहारी से ज्यादा मजबूत था.लेकिन लॉर्ड हॉर्डिंग पर बैठ कर आए थे और हाथी के ऊपर तक बम वही फेंक सकता था. लेकिन रास बिहारी उस सही समय का इंतजार कर रह थे, जब वह बम फेंक सके. जब चांदनी चौक से गर्वनर जनरल की सवारी निकली तो बसंत कुमार और रास बिहारी उस वक्त वहीं थे. उन्हें ये समय सबसे सही लगा. बम फेंका और जोरदार विस्फोट हुआ. चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोगों को लगा कि हॉर्डिंग की मौत हो गई है, लेकिन वे सिर्फ घायल हुए और बच गए. पर जिस हाथी पर लॉर्ड हॉर्डिंग बैठे थे वह मर गया था. वहीं रास बिहारी की कोशिश नकामयाब रही.
...वापस लौटे ऑफिस
लॉर्ड हॉर्डिंग की हत्या में असफलता के बाद वह उन्होंने फौरन रात की ट्रेन देहरादून के लिए ली और सुबह अपना ऑफिस भी ज्वॉइन कर लिया. कई महीनों तक अंग्रेज पुलिस पता नहीं कर पाई कि जिसने बम फेंका आखिर वह मास्टर माइंड कौन था. शायद ही कोई अंदाजा लगा सकता कि बम फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनका मुलाजिम एक जूनियर क्लर्क है. बता दें इतिहास के इस को 'दिल्ली कांस्पिरेसी' के नाम से जाना जाता है .
जब मंडराने लगा गिरफ्तारी का डर धीरे-धीरे बात फैलने लगी कि कोई लॉर्ड हॉर्डिंग की हत्या करने की साजिश रच रहा है. जिसके लिए अंग्रेज पुलिस ने कई क्रांतिकारी गिरफ्तार किए. रास बिहारी बोस को खतरा दिखा, जिसके बाद वह प्रथम विश्व युद्ध छिड़ जाने के बाद किसी की सलाह पर जापान निकल गए.
पुण्यतिथि: जानिए देवेंद्रनाथ टैगोर को क्यों कहते हैं महर्षि
...अंग्रेज सरकार बुरी तरह रास बिहारी के पीछे
रास बिहारी को जापान में कहां सुकून मिलने वाला था. अंग्रेज सरकार ने पता लगा लिया था कि वह जापान के टोक्यो में हैं. वहीं जापान सरकार से अंग्रेजों ने रास बिहारी बोस को सौंपने की मांग की, लेकिन एक ताकतवर जापानी लीडर ने उन्हें अपने घर में छुपाया. लेकिन अंग्रेस पुलिस कहा रास बिहारी का पीछा छोड़न वाली थी. उस दौरान उन्हें कुल 17 ठिकाने जापान में बदलने पड़े थे .
...बाहरी दुनिया से बनाया रिश्ता
दूसरे देश में रास बिहारी की मदद जापानियों ने की. उन्हें बेकरी मालिक के घर में छुपने की जगह मिली. वो महीनों तक वहां छुपे रहे. उनका बाहर निकलना मुमकिन नहीं था, ना बाहरी दुनिया से कोई रिश्ता था. ऐसे में वो बेकरी के लोगों और बेकरी मालिक के परिवार के साथ घुलमिल गए, बेकरी में काम करने लगे. जहां वह बेकरी के लोगों को भारतीय खाना बनाना सिखाने लगे.
...रास बिहारी की प्रेम कथा
किस्मत अचछी थी. जापान में एक ब्रिटिश शिप में आग लग गई, जिसमें रास बिहारी से जुड़े कागजात भी जलकर खाक हो गए. जापान सरकार ने भी डिपोर्टेशन का ऑर्डर वापस ले लिया, अब रास बिहारी जापान में आजादी से घूम सकते थे. अब उन्होंने तय कर लिया था कि वह बेकरी छोड़ देंगे, लेकिन बेकरी के मालिक ने उनसे अपनी बेटी से शादी करने का आग्रह किया. जो कई सालों से रास बिहारी के लिए खाना लाती थी. रास बिहार और उस जापानी लड़की में एक अनजाना सा रिश्ता बन गया था. अगले कुछ सालों तक रास बिहारी घर गृहस्थी में मशगूल हो गए, दो बच्चे हुए. अचानक 1925 में उनकी पत्नी की न्यूमोनिया से मौत हो गई. वह जापानी लड़की तोशिका के शव के पास बैठकर उनकी आत्मा की शांति के लिए संस्कृत के श्लोक पढ़ते पढ़ते रास बिहारी बोस मोह माया के भंवर से निकल गए. जिसके बाद उन्होंने फिर सोच लिया देश को आजाद कराने के बारे में...
जब बिग बी ने हरिवंश राय से पूछा, 'मुझे पैदा ही क्यों किया', ये मिला जवाब
दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया, फिर से भारत को आजाद करने की आवाजें उठने लगीं, तो रास बिहारी ने भी साउथ ईस्ट एशिया के देशों के दौरे करने शुरू कर दिए. भारत की आजादी की जंग के लिए वे सपोर्ट जुटाने लगे. थाइलैंड जापान के कब्जे में था, बैंकाक में तय किया गया कि मोहन सिंह की आईएनए को इंडियन इंडिपेंडेंस लीग के अधीन लाया जाए और रास बिहारी बोस को इंडियन इंडिपेंडेंस लीग का प्रेसीडेंट बना दिया गया.
जब नेताजी बोस भारत छोड़कर जर्मनी पहुंचे तो रास बिहारी बोस को लगा कि सुभाष चंद्र बोस से बेहतर कोई नेतृत्व नहीं हो सकता. वेटरन बोस ने यंग बोस को आमंत्रित किया. बैंकाक में हुई लीग की दूसरी कॉन्फ्रेंस में रास बिहारी बोस ने नेताजी बोस को आमंत्रित करने का फैसला लिया. जर्मनी से यू बोट में बैठकर 20 जून 1943 को सुभाष चंद्र बोस टोक्यो पहुंचे। जापान पहुंचे तो रास बिहारी बोस उनसे मिले, रास बिहारी बोस को सुभाष चंद्र बोस से काफी आशाएं थीं, दोनों बोस थे, बंगाली थे, क्रांतिकारी थे, एक दूसरे के प्रशंसक थे. 5 जुलाई को वो सिंगापुर पहुंचे, नेताजी का जोरदार स्वागत हुआ और उसी दिन रास बिहारी बोस ने लीग और इंडियन नेशनल आर्मी की कमान नेताजी को सौंप दी, और खुद को सलाहकार के रोल तक सीमित कर लिया. यहां से नेताजी बोस की असली लड़ाई शुरू होती है. रास बिहारी बोस उसके बाद उनका ज्यादा साथ नहीं दे पाए क्योंकि फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था, लेकिन जापान में अपने नाम और रिश्तों के जरिए सुभाष चंद्र बोस की जो मदद हो सकती थी, उन्होंने की. जापान सरकार ने जापान के इस भारतीय दामाद को जापान के दूसरे सबसे बड़े अवॉर्ड ‘ऑर्डर ऑफ दी राइजिंग सन’ से सम्मानित किया गया.
आज हालत ये है कि इतिहास विषय के अध्येताओं को छोड़ दिया जाए तो आजाद हिंद फौज के गठन में नेताजी बोस के अलावा किसी और को कोई जानता तक नहीं है, मोहन सिंह या रास बिहारी बोस के उस योगदान का जिक्र कहीं नहीं होता.