रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली में अब एजुकेशन से पोस्टग्रेजुएट कोर्स किया जा सकेगा. यूनिवर्सिटी ने जल्द एमए एजुकेशन कोर्स शुरू करने जा रही है. इसके लिए कमेटी भी बना दी है.
यह कोर्स केवल यूनिवर्सिटी कैंपस में ही नहीं बल्कि कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा ताकि सभी कॉलेजों को इसका लाभ मिल सके.
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में अभी तक एमए एजुकेशन कोर्स की सुविधा नहीं है. अबतक बीए तक ही एजुकेशन का कोर्स सीमित था. यूनिवर्सिटी में एमए एजुकेशन कोर्स के लिए कई बार मांग भी उठी, लेकिन प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया.
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुशाहिद हुसैन ने बताया कि एमए एजुकेशन कोर्स के लिए कमेटी बना दी है. उम्मीद है जल्द कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. इस सेशन में ही कोर्स शुरू करने की तैयारी है.