scorecardresearch
 

राजस्थान लोक सेवा आयोग पेपर लीक का मास्टर माइंड आरके सिंह गिरफ्तार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2013 के पर्चा लीक प्रकरण में शामिल गिरोह के सरगना आरके सिंह को मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2013 के पर्चा लीक प्रकरण में शामिल गिरोह के सरगना आरके सिंह को मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि सेंट्रल एजेंसी, बिहार पुलिस की मदद से आरोपी आरके सिंह को भोजपुर जिले के आरा कस्बे से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को  बहुत जल्द  जयपुर लाया जाएगा.  बताया जा रहा है कि आरके सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पिछले दो हफ्ते से एसओजी का एक ग्रुप बिहार में मौजूद था.

बुधवार को सात दिन की रिमांड पर लेने के बाद यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया मास्टर माइंड आरके सिंह उर्फ मिथिलेश गिरोह का बॉस नहीं है. इस खुलासे के बाद एसओजी ग्रुप फिर से असली बॉस की तलाश में जुट गया है.

गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसओजी ने पिछले हफ्ते अजमेर स्थित आयोग के कार्यालय अध्यक्ष हबीब खान गोरान और परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की थी. इसके बाद एसओजी ने आयोग के अध्यक्ष को जयपुर तलब कर लंबी पूछताछ की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि आरपीएससी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2013 की घोषणा के बाद एक ही जाति के करीब 10 से अधिक अभ्‍यर्थियों के मेरिट सूची में नाम आने के बाद मामले की जांच करवाने के लिए पुलिस से अनुरोध किया था. जांच में यह बात सामने आई कि पेपर लीक हुआ है और इस प्रकरण के बाद आरपीएससी परीक्षा 2013 को निरस्त कर दिया गया.

एसओजी अबतक इस प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement