scorecardresearch
 

RRB भोपाल के नाम पर फर्जी साइट ने निकाली हजारों वैकेंसी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल के नाम पर कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट ने एक नहीं बल्कि हजारों पोस्‍ट के लिए फर्जी वैकेंसी निकाल दी. http://rrbbpl.org/ नाम से इस फर्जी वेबसाइट ने आरआरबी भोपाल के नाम से मिलता जुलता एड्रेस देकर लाखों बेरोजगारों को ठगने की कोशिश की. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल की वेबसाइट एड्रेस http://rrbbpl.nic.in/ है. कृपया नौकरी के लिए आवेदन देने से पहले उसकी जांच जरूर करें.रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल में 11,814 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक आवेदक 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
RRB Bhopal
RRB Bhopal

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल के नाम पर कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट ने एक नहीं बल्कि हजारों पोस्‍ट के लिए फर्जी वैकेंसी निकाल दी. http://rrbbpl.org/ नाम से इस फर्जी वेबसाइट ने आरआरबी भोपाल के नाम से मिलता जुलता एड्रेस देकर लाखों बेरोजगारों को ठगने की कोशिश की. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल का वेबसाइट एड्रेस http://rrbbpl.nic.in/ है. कृपया नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी जांच जरूर करें.

आवेदन से पहले एक और बात का ध्‍यान रखें. भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय की कोई भी वेबसाइट .nic.in या .gov.in से ही होती है. किसी दूसरे एक्‍सटेंशन वाली वेबसाइट पर अगर भारत सरकार के किसी मंत्रालय की ओर से वैकेंसी की जानकारी दी जा रही हो तो, कृपया उसे जरूर जांच लें. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल की ओर से जारी सूचना को यहां पढ़ें:

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) भोपाल में 11,814 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक आवेदक 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण:
ट्रैकमैन: 2876
हेल्पर: 4082
खलासी: 1239
टिकट कलेक्टर:3617

योग्यता: 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट
उम्र सीमा: 18 से 33 साल

और ज्यादा जानकारी के लिए rrbbpl.org/recruitment-notice.html पर लॉग इन करे.

Advertisement
Advertisement