scorecardresearch
 

रेलवे भर्ती परीक्षा में आएंगे इन टॉपिक्स पर सवाल, ऐसे करें तैयारी

रेलवे भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जानें- प्रश्न-पत्र में कैसे आएंगे सवाल...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की वाला है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबासाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं. बता दें, रेलवे भर्ती की ये परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी.  फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. वहीं अगर आप रेलवे की इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो यहां हम आपको उन टॉपिक्स की जानकारी दे रहे हैं जिनके सवाल प्रश्न- पत्र में पूछे जाएंगे. जानें- क्या है पूरा सेलेबस...

RRB Group C, D recruitment 2018: ये हैं सेलेबस

मैथमेटिक्स के सेक्शन में ये टॉपिक आ सकते हैं- नंबर सिस्टम, बोडमास(BODMAS),  दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति (mensuration), समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक आंकड़े (elementary statistics), वर्ग रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी के सवाल (Pipes and cistern)

Advertisement

RRB भर्ती: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग

एनालॉजीज, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, संबंध, शब्दावली,जुम्बलिंग , वैन आरेख, डाटा विश्लेषण और व्याख्या, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और मतभेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशानिर्देश, कथन - तर्क और धारणा इत्यादि.  

जनरल साइंस

इस सेक्शन में सभी सवाल कक्षा 10वीं की फिजिक्स, लाइफ साइंस और केमेस्ट्री से आ सकते हैं.

जनरल अवेयरनेस  

साइंस और टेक्नोलॉजी, खेल, कल्चर, पर्सनालिटी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स. इसी के साथ करंट अफेयर पर पकड़ बनाएं रखें.

क्वॉलिफिकेशन नंबर

इस परीक्षा में उम्मीदवार को पास होने के लिए प्रत्येके टेस्ट में कम से कम 42 नंबर की जरूरत है. ये नियम यह सभी उम्मीदवारों के लिए लागू है और इसमें कोई छूट नहीं दी गई है. वहीं ALP मेरिट लिस्ट उन्हीं उम्मीदवारों से ली जाएगी जिन्होंने एप्टीट्यूड टेस्ट क्लियर किया हो. वहीं दूसरे चरण सीबीटी के भाग ए में प्राप्त अंकों के लिए 70 प्रतिशत वेटेज और कंप्यूटर आधारित AT में प्राप्त अंकों के लिए 30 प्रतिशत वेटेज होगा. बता दें, सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे

प्रश्न पत्र

रेलवे भर्ती के लिए प्रश्न पत्र 15 अलग भाषाओं में दिया जाएगा. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, कोंकणी, कन्नड़, मलयालम, असमिया, मराठी, ओडिया, मणिपुरी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं.

Advertisement

बता दें, दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में 90,000 पदों और रेलवे सुरक्षा बल में 9,500 के लिए आवेदन मांगा गया था. जिसमें रेलवे बोर्ड अधिकारी ने बताया सहायक लोको पायलटों और तकनीशियन नौकरियों के लिए 50 लाख से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं भर्ती के लिए 26,502 लोको पायलट और तकनीशियन पद और 62,907 समूह डी पदों पर नियुक्ति होनी हैं.

ऐसे डाउनलोड करें RRB Group C, D recruitment 2018 का एडमिट कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

- 'RRB Group C, D recruitment 2018 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

RRB भर्ती : 90 हजार पदों के लिए जानें- किस महीने होगी परीक्षा

- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement