भारतीय रेलवे ने युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है. जहां रेलवे 91 हजार से ज्यादा लोगों को भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए रेल मंत्रालय ने एक बड़ा बदलाव किया है.
दरअसल रेल मंत्रालय ने 'लोको पायलट' और 'असिस्टेंट लोको पायलट' के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 30 साल कर दी है. पहले 28 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते थे. वहीं अब 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह से ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 31 साल से बढ़ाकर 33 साल और एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 33 साल से बढ़ाकर 35 साल कर दी गई है. आपको बता दें, रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड की ओर से वैकेंसी निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने उम्र सीमा को लेकर बिहार में प्रदर्शन किया था जिसके बाद ये बदलाव किए गए हैं.
बिहार: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर जगह-जगह हंगामा
ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए हुए ये बदलाव
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर हुआ प्रदर्शन
रेलवे ने काफी समय बाद ग्रुप डी कर्मचारियों के भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. वहीं वैकेंसी निकलने के बाद छात्रों ने उम्र सीमा को लेकर बिहार में प्रदर्शन किया था. जिसके बाद रेलवे ने उम्र सीमा को लेकर बदलाव किए. बता दें, रेलवे की इस वैकेंसी से छात्र काफी खुश हुए, लकिन इस बार ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आईटीआई होना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं उम्र सीमा भी घटा दी गई थी. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वहीं प्रदर्शन के बाद रेलवे मंत्रालय ने उम्र सीमा बढ़ाकर छात्रों को थोड़ी राहत दी है. उम्र सीमा में बदलाव के बाद रेलवे मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि भर्ती परीक्षाएं जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं मलयालम, तमिल, कन्नड़, ओड़िया, तेलुगु और बांग्ला में भी होंगी.