scorecardresearch
 

यूपी: शिक्षा क्षेत्र के प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शिक्षा जगत के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी है.

Advertisement
X
Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav
Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav

उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शिक्षा जगत के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी है. साथ ही कई शहरी विकास योजनाओं पर भी सहमति दी है. इसके अलावा सैफर्इ में 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले क्रि‍केट स्‍टेडियम के प्रस्‍ताव को मंजूरी देने के साथ इन अहम प्रस्‍तावों को मंजूरी दी :

Advertisement

1. संस्कृत कालेजों को अनुदान सूची पर लेने का प्रस्ताव मंजूर

2. माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षक विनियमित किए जाएंगे

3. संस्कृत, सीबीएसई के मेधावी छात्राओं को कन्या विद्याधन मिलेगा

4. लखनऊ, बलिया एक्सप्रेस-वे परामर्शी चयन का प्रस्ताव मंजूर

5. जमीदारी विनाश अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर, फ्लोर मिलों में

6. 2015-16 के लिए समाधान योजना को मंजूरी

7. सैफई में एसी सभागार के लिए धन की स्वीकृति मिली

8. उपसा से हटाकर पीडब्ल्यूडी में लाए जाएंगे स्टेट हाईवे

9. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे यूटिलिटी शिफ्टिंग वृद्धि को मंजूरी

10. अधीनस्थ आबकारी सेवा नियमावली-2015 का प्रख्यापन मंजूर

11. फिल्म मसान और जांनिसार को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव मंजूर

12. राज्य विधानमंडल नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर

13. केजीएमसी में कार्डियोलॉजी के विस्तार को मिली मंजूरी

14. जिला पर्यटन प्रोत्साहन परिषद के गठन को मिली मंजूरी

Advertisement

14. सैफई में पर्यटन कॉम्पलेक्स की स्थापना को मंजूरी मिली

15.सरकारी विभागों में यूपिका हैंडलूम से खरीद का प्रस्ताव मंजूर

16. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार नियमावली प्रख्यापित होगी

17. ताजमहल शिल्पग्राम को ध्वस्त कर ताज ओरिएंटेशन सेंटर बनेगा

18. खाद्य सुरक्षा अधिनियम नियमावली पारित करने का प्रस्ताव मंजूर

19. सैफई में 260 करोड़ रुपये से बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

20. सचिवालय अपर निजी सचिव संघ के वेतन संबंधी प्रस्ताव मंजूर

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement