साइंस रिसर्च की फील्ड में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में आईआईटी समेत रूस और भारत के कई शिक्षण संस्थानों ने 11 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये हस्ताक्षर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में मास्को में किए गए. बुनियादी और साइंटफिक रिसर्च और ट्रेनिंग में दोनों देशों के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैथ्स, केमेस्ट्री, फिजिक्स, और कंप्यूटर साइंस जैसे फील्ड को शामिल किया गया है.
इन समझौतों में आईआईटी बांबे और रूस के नेशनल तोमसेक स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता प्रमुख है. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों ने भी कई समझौतों पर हस्ताक्ष किए.