scorecardresearch
 

मेडिकल की पढ़ाई के लिए करें रूस का रुख...

मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इस साल भारत से करीब 200 छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस जा रहे हैं. इन छात्रों को शुक्रवार को रूस एजुकेशन की तरफ से रशियन सेंटर में किताबें और बैग बांटे गए.

Advertisement
X

मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इस साल भारत से करीब 200 छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस जा रहे हैं. इन छात्रों को शुक्रवार को रूस एजुकेशन की तरफ से रशियन सेंटर में किताबें और बैग बांटे गए.

Advertisement

इस सेंटर पर पहुंचे नौजवानों के चेहरे पर चमक थी और आंखों में सपना था कि छह साल बाद रूस से डॉक्टर बनकर लौटेंगे. जिस संस्था के माध्यम से ये छात्र रूस के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में जा रहे हैं, रूस एजुकेशन नाम की इसी संस्था ने इन्हें रूस में रहने के नियम कायदे बताए. इस मौके पर कुछ सीनियर्स भी पहुंचे जो रूस से पढ़ाई कर चुके हैं, और अपना तजुर्बा भी शेयर किया.

रशियन मेडिकल अकेडमी के डिप्टी डीन सैयद वसीम ने कहा, 'रूस में 25 परसेंट सीट्स विदेशी छात्रों लिए आरक्षित हैं. भारत के छात्र जो रूस जाना चाहते हैं, उनके मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक 50 परसेंट मार्क्स होने चाहिए, सालाना तीन लाख का खर्च आता है. वहां के हॉस्टल फ्लैट जैसे हैं, दूसरे देशों से भी फेकल्टी पढ़ाने के लिए आती है, पढाई इंडिया से काफी सस्ती है.'

Advertisement

रशियन सेंटर एजुकेशन की हेड एलीना बरमन ने कहा, 'लड़कियों के लिए हॉस्टल बहुत सुरक्षित हैं. हॉस्टल में कार्ड सिस्टम है, जिससे बाहर जाने और अंदर आने की टाइम लिमिट है. और लड़के और लड़कियां अलग रहते हैं.'

रूस में मेडिकल की पढ़ाई भारत के मुकाबले काफी सस्ती है, तकरीबन 15 लाख रुपये यानी इंडिया के मुकाबले आधे से भी कम खर्च में वहां डॉक्टर बन सकते हैं. 12वीं में 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स वालों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

Advertisement
Advertisement