scorecardresearch
 

सैफ सिद्दिकी, दिल्ली का छोरा जिसकी धूम आज पूरी दुनिया में है...

दिल्ली के जी.डी गोएनका स्कूल के इस पूर्व छात्र का नाम इन दिनों दुनिया की मशहूर शख्सियतों की जुबान पर है. वे इसके आविष्कार को अपने सीने से लगाए घूमते हैं. जानें वे किस तरह चर्चा में हैं...

Advertisement
X
Saif Siddiqui
Saif Siddiqui

वैसे तो दिल्ली के छोरे के तौर पर बॉलीवुड में धूम मचाने वाले अक्षय कुमार रहे हैं, क्रिकेट के मैदान में सबके छक्के छुड़ाने वाले सहवाग रहे हैं और बड़े-बड़े दिग्गजों को पटखनी देने वाले सुशील रहे हैं लेकिन इन दिनों दिल्ली के एक और छोरे की चर्चा भारत सहित पूरी दुनिया में हो रही है. इस छोरे का नाम सैफ सिद्दिकी है और वे दिल्ली के बहुप्रतिष्ठित जी.डी गोएनका स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं. हालांकि वे पिछले कई वर्षों से विदेश में ही रह रहे हैं...

आखिर किन वजहों से चर्चा में हैं सैफ?

सैफ सिद्दिकी ने कैमरे के फ्लैश से बचने वाले स्कार्फ को बनाने का काम किया है. यह अपने तरह का अलग और अद्भुत आविष्कार है. यह उन तमाम चर्चित हस्तियों को फोटोजर्नलिस्ट (पापाराजी) से बचाता है जो हर समय मशहूर शख्सियतों को फॉलो करते रहते हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ ऐसे जबरदस्त स्कार्फ का निर्माण किया है. इसे बनाने में उन्हें लंबा समय लगा है और इसे उन्होंने अक्टूबर माह में साल 2015 में लॉन्च किया था.

यह स्कार्फ मोबाइल और कैमरे के फ्लैश से बचाता है...
हम ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां हर किसी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन में हाई डेफिनेशन कैमरे भी हैं. इसके अलावा लोग कैमरे भी लेकर घूमते हैं. तमाम मशहूर शख्सियतें ऐसे में खुद को पब्लिक प्लेसेस पर असुरक्षित महसूस करती हैं. सैफ ने इसी के मद्देनजर कुछ ऐसा सोचा जिससे वे इन तमाम अटेंशन से दूसरों को बचा सकें.

पेरिस हिल्टन और कैमरून डियाज जैसी शख्सियतें हैं उनकी मुरीद...
आज उनके बनाए गए स्कार्फ को हॉलीवुड की मशहूर शख्सियतें पहन रही हैं. मशहूर फुटबॉलर और सिंगर उनके मुरीद हैं. दुनिया के तमाम फैशन शो और प्लेटफॉर्म पर उनके क्रिएशन के चर्चे हो रहे हैं. उसे उन्होंने ISHU का नाम दिया है. इसे पहने रहने पर यदि कोई फ्लैश का इस्तेमाल करता है तो तस्वीर ब्लैकआउट हो जाती है. अब हर वक्त की मीडिया अटेंशन से बचने वालों को और क्या चाहिए होगा भला...

भारत में जल्द ही करेंगे लॉन्च...
सैफ अपने इस प्रोडक्ट को जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने इसके लिए अगस्त माह को चुना है. वे उम्मीद कर रहे हैं कि यहां भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, और हम तो बस यही दुआ करेंगे कि सैफ के माध्यम से भारत का नाम दुनिया के हर कोने में पहुंच जाए...

Advertisement
Advertisement