scorecardresearch
 

जिनकी कलम से कहानियां और विवाद पैदा होते हैं...

आज एक ऐसे लेखक का जन्म दिन है जिसकी कलम से कहानियां और विवाद समान रूप से जन्म लेते हैं, जिनकी बेबाकी बहुतोें को रास नहीं आती. आज उन्हीं सलमान रुश्दी की जन्म दिन है...

Advertisement
X
Salman Rushdie
Salman Rushdie

साहित्य और दुनिया से राब्ता रखने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो सलमान रुश्दी को न जानता हो. वे अपनी कलम से शानदार कहानियां रचते हैं और उनकी बेबाकी की वजह से कहानियां विवादों का बवंडर खड़ा कर देती हैं. सलमान रश्दी का जन्म साल 1947 में 19 जून को हुआ था.

Advertisement

1. उन्हें साल 1981 में मिडनाइट चिल्ड्रन के लिए बुकर पुरस्कार से नवाजा गया.

2. उनकी किताब सैटेनिक वर्सेज काफी विवादों में रही.

3. साल 2007 में रानी एलिजाबेथ ने उन्हें साहित्य में योगदान के लिए उपाधि दी.

4. रुश्दी ने अब तक 11 उपन्यास लिखे हैं.

5. उन्होंने दिग्गज विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी एंड माथर में बतौर कॉपीराइटर पहली नौकरी की थी.

6. वे कहते हैं कि जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण चीजें हमारी गैर-मौजूदगी में होती हैं.

Advertisement
Advertisement