26/11 के आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. उस हमले में शहीद हुए 31 वर्षीय मेजर संदीप उन्नीकृष्ण की शहादत को हर कोई नमन करता है. संदीप ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने देश के लोगों, अपने वतन की हिफाज़त के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णनन का जन्म 15 मार्च 1977 को हुआ था.
सबसे अमीर भारतीय दिलीप सांघवी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
जानते हैं उनसे जुड़ी बातें
1. होटल ताज में आतंकियों से भिड़े और 14 लोगों को सुरक्षित निकाला.
2. कारगिल में लड़ते हुए पाकिस्तान के कई फौजियों को ढेर कर दिया था.
पढ़ाई में फिसड्डी आमिर की वो फिल्में जिनमें बने तेज तर्रार स्टूडेंट
3. सेना के सबसे मुश्किल कोर्स 'घातक कोर्स' में टॉप किया था.
4. अदम्य बहादुरी के लिए उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र से नवाज़ा गया.
5. संदीप के आखिरी शब्द थे 'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा'
6. मेजर संदीप ने कारगिल में लड़ते हुए पाकिस्तान के कई फौजियों को भी ढेर कर दिया था.
जनरल डायर से जलियांवाला बाग का बदला कुछ इस तरह लिया ऊधम सिंह ने...
7. संदीप उन्नीकृष्णन 28 नवम्बर, 2008 को मुंबई हमले में आतंकियों और NSG कमांडो के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए.