scorecardresearch
 

समोसा विक्रेता के बेटे ने बनाई JEE Main के ऑल इंडिया रैंक 6 में जगह

जज्बा हो तो दुनिया की कोई भी परेशानी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. समोसा बेचने वाले का बेटा JEE Main 2017 के टॉप 30 में है.

Advertisement
X
samosa seller son
samosa seller son

Advertisement

जज्बा हो तो दुनिया की कोई भी परेशानी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. समोसा बेचने वाले का बेटा JEE Main 2017 के टॉप 30 में है.

हैदराबाद के वबीरिसेटी मोहन अभ्यास का नाम उन 30 लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने Joint Entrance Examination (JEE) Main 2017 में टॉप 100 में जगह बनाई है.

किसान के बेटे ने 500 के पुराने नोट से जलाया बल्ब, PMO ने मांगी रिपोर्ट

वबीरिसेटी मोहन अभ्यास ने ऑल इंडिया रैंक 6 में अपनी जगह सुरक्ष‍ित कर ली है. अभ्यास को 360 में 345 अंक मिले हैं. इस कामयाबी के बाद उन्होंने अपनी इसका श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया.

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

अभ्यास के पिता समोसा बेचते हैं. इस छोटी सी दुकान के जरिये ही वो अपने परिवार का खर्च चलाते हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यास 8वीं क्लास से ही IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते थे. वो कहते हैं कि मैं अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटका.

MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...

वास्तव में लक्ष्य की ओर बिना किसी भटकाव के आगे बढ़ते रहना ही सफलता का सही मायने में सबसे बड़ा मूल मंत्र है.

दिल्ली के पवन ने पेश की मिसाल, AIIMS entrance exam में किया टॉप

अभ्यास ने कम उम्र में ही यह बात समझ ली और इसलिए वो जेईई मेन के टॉप 100 रैंकर में अपनी जगह बना ली है.

Advertisement
Advertisement