सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने गुरुवार को राजीव मिश्रा को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया. इससे पहले राजीव लोकसभा टीवी में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद संभाल रहे थे. राजीव सैमसंग के लिए देशभर में पूरी मीडिया जनादेश की देखरेख करेंगे.
पिछले 22 साल से नौकरी में सक्रिय रह चुके राजीव ने शुरुआत से ही लीडरशिप की भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान चैनलों में कई पद संभाले हैं. इनमें मार्केटिंग, सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्शन, होस्टिंग और टेलीकास्टिंग शामिल हैं.
राजीव चर्चित मीडिया कंपनी जैसे हिंदुस्तान टाइम्स, स्टार टीवी, टीवी एशिया ऑफ यूएसए, बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया के लिए काम कर चुके हैं. वह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत कई मीडिया सलाहकार बोर्ड के नामित सदस्य भी हैं.
सैमसंग के नए उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स फॉर इंडिया (AROI) और एसोसिएशन ऑफ रीजनल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर्स ऑफ इंडिया (ARTBI) के पहले अध्यक्ष भी थे.
हाल ही में राजीव को कॉपीराइट मुद्दों पर कागजात विकसित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सदस्य, विशेषज्ञ समिति के रूप में नामित किया गया है.
आपको बता दें राजीव मिश्रा स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्टिंग में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से मीडिया मैनेजमेंट में एमबीए भी किया है.