scorecardresearch
 

सैमसंग ने केरल में टेक्निकल स्कूल खोलने की घोषणा की

कंपनी सैमसंग इंडिया लिमिटेड ने केरल में अपना 18वां सैमसंग टेक्निकल स्कूल शुरू करने की घोषणा की है. इस टेक्निकल स्‍कूल को केरल के कलमसेरी में बनाया जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कंपनी सैमसंग इंडिया लिमिटेड ने केरल में अपना 18वां सैमसंग टेक्निकल स्कूल शुरू करने की घोषणा की है. इस टेक्निकल स्‍कूल को केरल के कलमसेरी में बनाया जाएगा.

Advertisement

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट राजीव मिश्रा ने स्‍कूल से संबंधित करार पर हस्ताक्षर किए. साथ ही कहा कि 'इस स्कूल में एडवांस्ड रिपेयर एण्ड इंडस्ट्रियल स्किल्स एनहैंसमेंट (ARISE) के जरिये स्‍पेशल सेलेबस तैयार कर स्‍टूडेंट्स को मोबाइल फोन, टेलीविजन, होम थिएटर और घरेलू उपकरणों की मरम्मत सिखाई जाएगी.'

स्‍टूडेंट्स को ARISE प्रोग्राम से जो नॉलेज और स्किल हासिल होगा उससे ना सिर्फ उन्हें में रोजगार पाने में सहायता मिलती है बल्कि स्वरोजगार में भी सहायता मिलती है.

हमें यकीन है कि सैमसंग टेक्निकल स्कूल केरल में रोजगार की भावना को और मजबूत करने में योगदान देगा.

कार्यक्रम के दौरान मौजूद राज्‍य के श्रम एवं कौशल विकास मंत्री शिबु बेबी जॉन ने इस मौके पर कहा कि साक्षरता की ऊंची दर के साथ केरल इस बात को समझता है कि विकास और प्रगति के लिए स्कूली शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरी है. उद्योग में अग्रणी सैमसंग जैसी कंपनियों के साथ गठजोड़ इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है.

Advertisement
Advertisement