केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने सोमवार को सैमसंग के साथ देशभर में एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्रों में प्रौद्योगिकी स्कूल खोलने के लिए एक समझौता किया.
एमएसएमई-सैमसंग प्रौद्योगिकी स्कूलों में सैमसंग के 'अत्याधुनिक मरम्मत एवं औद्योगिक कौशल संवर्धन कार्यक्रम' का संचालन किया जाएगा. इसके तहत विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, टेलीविजन, होम थिएटर, होम एप्लायंसेज और उनसे संबंधित उपकरणों की मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सैमसंग और एमएसएमई के इस संयुक्त कार्यक्रम के तहत हर साल करीब 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा, जिन्हें विभिन्न उपकरण निर्माता कंपनियों और सैमसंग में नौकरी हासिल करने का अवसर मिल पाएगा.'
उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी विश्वास है कि उनमें से अनेक बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का अपना उद्यम और मरम्मत केंद्र स्थापित करेंगे.'