scorecardresearch
 

केंद्रीय विद्यालयों में अब जर्मन की जगह पढ़ाई जाएगी संस्कृत

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई जा रही तीसरी या वैकल्पिक‍ भाषा के रूप में जर्मन पढ़ाए जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

अपने कड़े कदम पर कायम और केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के सुझावों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई जा रही तीसरी या वैकल्पिक‍ भाषा के रूप में जर्मन पढ़ाए जाने पर रोक लगा दी है. अब केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन की जगह संस्कृत पढ़ाई जाएगी.

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस बात का अंदेशा जताया था कि इस तरह बीच में जर्मन को यूं अचानक बंद करने से पैरेंट्स में नाराजगी और अन्य विभागीय मुद्दे पैदा हो सकते हैं. इस बात पर मंत्रालय द्वारा जर्मन को 2017-18 तक धीरे-धीरे चरणों में हटाए जाने को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई थी.

सेशन के बीच में इस तरह के बदलाव से छठी, सातवीं और आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि छठी क्लास के फर्स्ट टर्म के लिए अब संस्कृत का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. इसी के आधार पर उनका रचनात्मक और योगा के आधार पर असेस्मेंट भी किया जाएगा. छात्रों के पहले टर्म में जर्मन या विदेशी भाषा के ग्रेड को उनके सालाना रिजल्ट तैयार करते हुए शामिल कर लिया जाएगा.

Advertisement

संगठन ने इस ओर भी ध्यान दिलाया था कि अगर स्टूडेंट स्कूल बदलते हैं, जैसा कि केंद्रीय विद्यालय सिस्टम में होता है, तो उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ ताल-मेल बिठाने में भी मुश्क‍िल का सामना करना पड़ सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement