scorecardresearch
 

#TeachersDay गुरु हों तो ऐसे...

आज देश भर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. जानिए किसके जन्‍मदिन पर ये दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

Advertisement
X
सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍ण
सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍ण

Advertisement

देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति और दूसरे राष्‍ट्रपति सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन का जन्‍म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. इसी दिन के उपलक्ष्‍य में हर साल 5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

राधाकृष्‍णन को भारत रत्‍न, ऑर्डर ऑफ मेरिट, नाइट बैचलर और टेम्‍पलटन प्राइज से नवाजा गया था. वे मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज से पढ़े थे. बाद में उन्‍होंने मैसूर यूनिवर्सिटी, कलकत्‍ता यूनिवर्सिटी और बीएचयू में पढ़ाया.

उन्‍होंने ही देश की फिलॉसफी को दुनिया के नक्‍शे में जगह दिलाई थी. किंग जॉर्ज पंचम ने उन्‍हें 1931 में नाइटहुड की उपाधि दी थी. लेकिन देश आजाद होने के बाद उन्‍होंने अपने नाम के साथ 'सर' लगाना बंद कर दिया.

वे हमेशा कहते थे, 'अच्‍छा टीचर वो है, जो ताउम्र सीखता रहता है और अपने छात्रों से सीखने में भी कोई परहेज नहीं दिखाता.' 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement