scorecardresearch
 

SAT 2017: 10 जनवरी से पहले करें एप्‍लाई

स्‍कोलेस्टिक एप्टिट्यूड टेस्‍ट यानी SAT के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दिन ही बचे हैं.

Advertisement
X
SAT EXAM
SAT EXAM

Advertisement

अगर आप अमेरिका के किसी कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं तो स्‍कोलेस्टिक एप्टिट्यूड टेस्‍ट यानी SAT के लिए जल्‍दी आवेदन करिए.

CLAT 2017: एप्लिकेशन फॉर्म निकले, जल्दी करें एप्लाई

गौरतलब है कि SAT ऐसा एडमिशन टेस्‍ट है, जिसे अमेरिका के अधिकतर कॉलेज स्‍वीकार करते हैं. कॉलेज बोर्ड ऐसे छात्रों का हौसला बढ़ाता है, जो अमेरिका के कॉलेजों में हायर एजुकेशन के लिए जाना चाहते हैं.

CBSE UGC NET 2017: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SAT और सब्‍जेक्‍ट टेस्‍ट 21 जनवरी 2017 को होगा. इसके लिए रजिस्‍टर कराने की आखिरी तारीखे 10 जनवरी है. सब्‍जेक्‍ट टेस्‍ट लिट्रेचर, यूएस हिस्‍टरी, मैथमेटिक्‍स लेवल 1, मैथमेटिक्‍स लेवल 2, बायोलॉजी, केमिस्‍ट्री, फिजिक्‍स, फ्रेंच और स्‍पेनिश के लिए होंगे.

ज्‍यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement