शुभ अग्रवाल के लिए क्लास में फर्स्ट आना या अच्छे नंबरों से पास होना कोई बड़ी बात नहीं है. शुभ अग्रवाल जब से स्कूल जा रहे हैं, वो कक्षा में पहले स्थान पर ही रहे.
लेकिन इस बार शुभ ने कुछ ऐसा कर दिखाया है,
जिसकी कल्पना करना किसी भी स्टूडेंट के लिए जरा
मुश्किल है.
बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा
अमेरिका के कॉलेज बोर्ड के तहत होने वाले SAT 2017 परीक्षा में शुभ अग्रवाल ने 1600 अंकों में 1590 नंबर हासिल किए हैं यानी 99.4 प्रतिशत. यह संभवत: अब तक का सबसे बड़ा नंबर है, जिसे सैट की परीक्षा में किसी स्टूडेंट ने हासिल नहीं किया है.
16 साल के शुभ को किताबें पढ़नी पसंद है और
इसमें भी साइंस आधारित किताबों से उन्हें बहुत लगाव
है.
(ईशांत-इरफान को किसी ने नहीं पूछा, 14.5 करोड़ में स्टोक्स तो 12 करोड़ में बिके मिल्स)
उनकी मैथ्स और साइंस के बेसिक कॉन्सेप्ट पर बहुत ही अच्छी पकड़ है. वो खाली समय में छत पर टेलीस्कोप रखकर आसमान की सैर करते रहते हैं.
शुभ 11वीं क्लास में पढ़ते हैं और उन्हें नेशनल टैलेंट सर्च इग्जामिनेशन (NTSE) अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा शुभ ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन याजना का टेस्ट भी पास कर लिया है और अब सिर्फ इंटरव्यू का रिजल्ट आना बाकी है.