scorecardresearch
 

AIIMS: सात्विक रेड्डी ने एंट्रेंस एग्जाम में किया टॉप

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा में हैदराबाद के सात्विक रेड्डी ने टॉप किया है.

Advertisement
X
AIIMS Entrance Topper 2016
AIIMS Entrance Topper 2016

Advertisement

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने अपने सात संस्थानों में एडमिशन देने के लिए MBBS परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस परीक्षा में हैदराबाद के सात्विक रेड्डी को पहला स्थान मिला है.

सात्विक को रिजल्ट की सूचना उनके दोस्त ने दी. जब उन्हें पता चला कि वो इस साल के टॉपर हैं तो उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ. उनका कहना है, 'मैं इस साल पास हो जाऊंगा, इसका तो यकीन था लेकिन टॉप कर जाऊंगा, यह सोचा नहीं था.'

सात्विक की मां सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पिता वकील हैं. वहीं दूसरा स्थान निखिल बाजिया को मिला है. तीसरे स्थान पर पटेल लज्जा बेन जयेश कुमार हैं.

आपको बता दें कि काउंसलिंग सत्र की शुरुआत 4 जुलाई से शुरू होगी, जो कई दौर तक चलेगी. इस साल यह परीक्षा 29 मई को आयोजित हुई थी. देश के सात एम्स इंस्टीट्यूट्स (दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश) की 672 सीटों पर एडमिशन होना है.

Advertisement
Advertisement