माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भारत दौरे पर स्टूडेंट्स को कामयाबी के कई टिप्स दिए. वे सीईओ बनने के बाद पहली बार भारत आए हैं.
टैलेंट इंडिया के कार्यक्रम में सत्या नडेला के साथ एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं. इस मौके पर नडेला ने करीब 35000 स्टूडेंट्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ' एक स्टूडेंट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह जो भी काम करे, उससे प्यार करे, तब कोई भी काम उसके लिए आसान हो जाएगा.'
नडेला ने कहा, 'भारतीय युवाओं से बात करना मुझे काफी पसंद है. भारतीय युवा आशा, आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे होते हैं. विदेशों में मुझे कई भारतीयों से मिलने का मौका मिलता है, जो आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं.'
हैदराबाद में जन्मे नडेला ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई मणिपाल यूनिवर्सिटी से की थी, जिसके बाद वह यूएस चले गए. प्रोग्राम में उन्होंने युवाओं को कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा, 'यदि वे जानना चाहते हैं कि आज भारत में क्या है रहा है, तो उन्हें नए बिजनेस मॉडल और ऐसे डिजाइनों को देखना चाहिए, जो इस देश के लिए बनाए जाते हैं.'
नडेला ने कहा, 'अन्य स्किल्स के साथ ही युवाओं में इंजीनियरिंग स्किल्स भी होने चाहिए. नई चीजों को क्रिएट करने के लिए इसका होना बहुत जरूरी है.' उन्होंने स्टूडेंट्स पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे कुछ नया क्रिएट कर सकेंगे.