scorecardresearch
 

SBI की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, जो पसंद है वही काम करो

60 साल ही उम्र में कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों के साथ भारतीय स्टेट बैंक में चेयरपर्सन के पद पर काम कर रही अरुंधति भट्टाचार्य यूथ के लिए मिसाल बन गई हैं, जानते है उनके बारे में... 

Advertisement
X
Arundhati Bhattacharya
Arundhati Bhattacharya

भले ही उम्र 60 के पार हो पर किसी मुकाम को पाने के लिए उम्र मायने नहीं रखती. काम के प्रति ईमानदारी और सच्ची निष्ठा हो तो आप दुनिया का कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. यही कहानी है भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य की. सालों सें भारतीय स्टेट बैंक में चेयरपर्सन के पद पर काम कर रही अरुंधति भट्टाचार्य को 'फॉर्च्यून मैगजीन' की टॉप लीडर्स लिस्‍ट में भी शामिल किया गया है.

हर प्रॉब्‍लम का हल है फेसबुक की CEO का 'ऑप्शन बी' फॉर्मूला...

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक के इतिहास में अरुंधति भट्टाचार्य सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. 

शाबाश: अरब सागर में स्वीमिंग कर उदयपुर की इस लड़की ने बनाया रिकॉर्ड

1977 से उन्होंने बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर भारतीय स्टेट बैंक जॉइन किया था. तब से लेकर आज उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. अरुंधति ने अपने बैंक के करियर को काफी चुनौती भरा कहा. उन्होंने बताया इतने सालों में काम, सहकर्मी के साथ काफी शहर भी बदले.

कश्मीर की बंद गलियों में बोलता है इस लड़की का बल्ला

अरुंधति का कहना है कि हर एक जॉब में कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलता है. उन्होंने बताया उन्हें काम को लेकर रिलैक्स करने का मौका कभी नही मिला, इसलिए उनके लिए काम ही रिलैक्सेशन था.अरुंधति का सक्सेस मंत्रा ये भी कि जिस काम में आपका मन है वही काम चुनें और उस काम को लेकर मेहनत करें. हर फील्ड में स्कोप है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement